Indian Railway : रेल यात्रियों को झटका,Airport की तरह रेलवे वसूलेगा यूजर चार्ज | वनइंडिया हिंदी

2020-09-28 36

Rail passengers will now have to spend more money to travel on a train, that is, rail travel will become a bit expensive, now the railways will charge a user charge like the airport, Indian Railways recently announced a user charge on passengers. . According to railway sources, there is a preparation to collect 10 to 30 rupees more in the name of user charges from passengers. A proposal to increase passenger fare in the name of user charge has been prepared. The cabinet is yet to be approved on this proposal.

ट्रेन में सफर करने के लिए अब रेल यात्रियों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे,यानि कि रेल सफर अब थोड़ा महंगा हो जाएगा,अब एयरपोर्ट के तरह रेलवे भी यूजर चार्ज वसूलेगा,भारतीय रेलवे ने हाल ही में यात्रियों पर यूजर चार्ज लगाने की घोषणा की. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, यात्रियों से User charges के नाम पर 10 से 30 रुपए ज्यादा वसूलने की तैयारी है. यूजर चार्ज के नाम पर यात्री किराया बढ़ाए जाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगनी बाकी है.

#IndianRailway #IRCTC

Videos similaires